कश्मीर अलगाववादी की पत्नी बोली- मेरा पति भी बेगुनाह, मिलने दे भारत सरकार

Tuesday, Dec 26, 2017 - 03:27 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से मुलाकात के बाद अब कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी ने भारत सरकार से अपने पति से मिलने देने की मांग की है। यासीन की पत्नी मशाल मलिक ने कहा है कि भारत सरकार को भी उनके नजरंबद पति से मिलने देना चाहिए।

मशाल ने इस दौरान अपने पति यासीन को बेगुनाह बताते हुए कुलभूषण जाधव को आतंकवादी करार दिया। मशाल ने कहा, 'भारत एक आतंकवादी के लिए अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाता है लेकिन यासीन मलिक को बेटी और पत्नी से मिलने नहीं देता।' पाकिस्तान के 'द डॉन' के मुताबिक मशाल ने एक विडियो मेसेज में कहा, 'एक कश्मीरी को अपनी पत्नी और बेटी से मिलने का अधिकार नहीं है।

उनके साथ एक घोषित आतंकवादी से भी बुरा बर्ताव किया जा रहा है।' पाकिस्तान में रह रही मशाल ने बताया कि पिछले तीन सालों से वह और उनकी बेटी यासीन मलिक से नहीं मिले हैं। इतना ही नहीं मशाल ने यह भी कहा कि भारत कश्मीर में लगातार मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है और दुनिया चुपचाप देख रही है। 

Advertising