विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप - पाँच भारतीय सयुंक्त बढ़त पर !

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 08:03 PM (IST)

तर्विसियों ,इटली । ( निकलेश जैन )61 देशो के 237 दिग्गज जूनियर खिलाड़ियों के बीच चल रही विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में दूसरे राउंड भारत के लिए परिणाम और बेहतर आए । बालक वर्ग में सुनील नारायनन ,मुरली कार्तिकेयन ,प्रग्गानंधा और हर्षा भारतकोठी तो बालिका वर्ग में आर वैशाली नें अपेक्षानुसार अपने दोनों मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की है । अरविंद चितांबरम का पहले राउंड में हारना भारत के लिए एक बड़ा झटका था तो दूसरे राउंड में उन्होने जीतकर वापसी की राह पकड़ ली है । कुमार गौरव नें जीत और सिद्धान्त मोहपात्रा नें शीर्ष खिलाड़ियों से ड्रॉ करते हुए अच्छी शुरुआत की पर अगले ही राउंड में उन्हे हार का सामना करना पड़ा मतलब साफ है यहाँ आपको लगातार बेहतर खेल दिखाना होगा । बालिका वर्ग में  आकांक्षा हगावाने  और अर्पिता मुखर्जी भी एक जीत और एक ड्रॉ के साथ सही राह में है । भारत की और से प्रतियोगिता में शीर्ष खिलाड़ी  चोंथे वरीय सुनील नारायनन नें दूसरे राउंड में चेक गणराज्य के व्यकोक जान को पराजित करते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की  । छठे वरीय मुरली कार्तिकेयन नें दूसरे राउंड में नीदरलैंड के वोलीज्क लियाम को पराजित किया । युवा प्रग्गानंधा नें हमवतन नूबेरशाह शेख को पराजित करते हुए अपना दूसरा अंक बनाया । उम्मीद है वह अपना पहला ग्रांड मास्टर नार्म यहाँ हासिल कर लेंगे । वर्तमान नेशनल जूनियर चैम्पियन हर्षा भारतकोठी नें अभी अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर अपने इरादे दर्शा दिये है, दूसरे राउंड में क्रोसिया के फिलिप पाविक को पराजित किया । नारायनन ,मुरली और प्रग्गानंधा के साथ वह  2 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर है चल रहे है । बालक वर्ग में अन्य खिलाड़ियों में  चीन के नी क्षियांग पर जीत दर्ज की और अभी वह फिलहाल 1.5/2 पर खेल रहे है । विश्व जूनियर शतरंज प्रतियोगिता के पहले ही दिन अप्रत्याशित हार का सामना करने वाले सातवी वरीयता प्राप्त अरविंद चितांबरम नें अगले ही राउंड में हार से उबरते हुए उन्होने कजखस्तान के रुसलान सेज़्देबेकोव पर जीत दर्ज करते हुए वापसी कर ली है ।पिछले वर्ष नेशनल जूनियर चैम्पियन बनकर सभी को चौंकाने वाले 98वे वरीय कुमार गौरव और पहले राउंड में जीत दर्ज करने के बाद दूसरे मैच में  इटली के बासो पीर से पराजित हो गए । उम्मीद है वह आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे ।  । 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News