बॉयफ्रैंड की खातिर कर रही वर्जिनिटी नीलाम, तस्वीरें उड़ा देंगी होश

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 02:12 PM (IST)

कैलिफॉर्नियाः प्यार में धोखा खाने वाली एक अमरीकी लड़की ने  अपनी वर्जिनिटी नीलाम करने का फैसला किया है। 23 वर्षीय बैली गिबसन ने शादी के लिए खुद को वर्जिन रखा था लेकिन अब वह अपने पहले सैक्स अनुभव को नीलाम करना चाहती है। मिरर यूके की खबर के मुताबिक,  अपनी सुहागरात के लिए खुद को  वर्जिन बताने वाली बैली एक वैध वेश्यालय के जरिए वर्जिनिटी नीलाम कर रही हैं।
PunjabKesari
बैली को उनके माता-पिता ने गोद लिया था और वह कैलिफॉर्निया में पली-बढ़ीं हैं। बैली ने बताया कि नीलामी से मिलने वाले पैसे से वह अपना जीवन सुधारेंगी। हालांकि, बैली के इस कदम की कई लोग आलोचना भी कर रहे हैं और उनका कहना है कि ऐसा करने से बैली वेश्या बन जाएंगी। इन आलोचकों को जवाब देते हुए बैली कहती हैं, 'अगर मैं कानूनी ढंग से पैसों के लिए सैक्स करती हूं तो क्या इससे मैं वेश्या बन जाऊंगी? मुझे नहीं पता। अगर आप एक बार फोटो खींचते हैं, तो क्या आप फोटॉग्रफर बन जाते हैं?' 
PunjabKesari
अपने जीवन के बारे में बैली ने बताया, 'जब मैं एक साल की थी तभी मेरी मां ने मुझे किसी और को गोद दे दिया था। इसके बाद कैलिफॉर्निया के एक इसाई परिवार ने मुझे गोद लिया, जहां काफी सख्ती थी। मुझे टीवी नहीं देखने दिया जाता था, गाने नहीं सुनने दिया जाता था, न ही दोस्त बनाने की इजाजत थी।' बैली ने बताया, 'जब मैं 16 साल की हुई तो मुझे लड़कियों के बोर्डिंग स्कूल में भेजा गया, जहां लड़कों से कोई वास्ता ही नहीं था।' बैली ने बताया कि विसकॉन्सिन में उनकी मुलाकात एक इसाई लड़के से हुई जो शादी तक सैक्स न करने की उनकी शर्त मान गया। 
PunjabKesari
बैली ने बताया कि जल्द ही उनको पता लगा कि वैलंटाइन्स डे पर उनके बॉयफ्रैंड ने अपनी एक्स-गर्लफ्रैंड के साथ सैक्स किया लेकिन दोनों ने उस समय झगड़ा सुलझाया और साथ रहने का फैसला लिया। बैली के मुताबिक, थोड़े दिन दुखी रहने के बाद उन्होंने फैसला लिया कि शादी तक वर्जिनिटी न खोने का उनका फैसला गलत था क्योंकि उनका  बॉयफ्रैंड इस इंतजार के लायक नहीं था। इसलिए उन्होंने सोचा कि अपनी वर्जिनिटी के साथ कुछ ऐसा करें जिससे उनको फायदा हो। बैली ने कहा, 'मैं अपनी वर्जिनिटी सबसे ज्यादा फायदेमंद तरीके से खोना चाहती था। इसलिए मैंने वर्जिनिटी को नीलाम करने का फैसला लिया।' 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News