इस देश के लोग भीषण गर्मी से बेहाल

Saturday, Jan 06, 2018 - 02:34 PM (IST)

मेलबर्नः एक तरफ जहां अमरीका और यूरोपीय देश ठंड के सबसे भीषण प्रकोप से पार पाने में लगे हैं, वहीं यहां प्रारंभ हुए वर्ष के पहले हफ्ते में गर्मी ने सबके होश उड़ा दिए हैं। इस'हॉट अटैक' का सभी पर असर दिखने लगा है। यहां मौसम अचानक पारा चढ़ने से लोग बेहाल हैं। ऑस्ट्रेलिया में तापमान के बढ़ने के साथ ही लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है।

इस देश के पश्चिमी भाग से दक्षिणपूर्व में गर्म हवाओं के फैलने के साथ ही प्रशासन ने स्वास्थ्य चेतावनी जारी कर दी है। आस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस पूरे सप्ताह तापमान 40 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा। ऐसे में नवजात शिशुओं, कम उम्र के बच्चों व वृद्धों का विशेष रूप से ख्याल रखे जाने की आवश्यकता है। कई इलाकों में आग लगने का खतरा भी बना हुआ है। 

Advertising