Vodafone ने पेश किया ‘रेड टुगेदर’प्लान,  पूरे बिल के भुगतान पर होगी बचत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2017 - 06:06 PM (IST)

नई दिल्लीः दिग्गज दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन इंडिया ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए‘रेड टुगेदर’प्लान पेश किया है। ये प्लान समूह और परिवार के लिए उतारा गया है। कंपनी का दावा है कि समूह के पूरे बिल का भुगतान एकसाथ करने पर 20 प्रतिशत तक की बचत होगी साथ ही 20 जीबी तक अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा।

इस पेशकश के तहत उपभोक्ता दोस्तों, परिवार या उपकरण को एक समूह में जोड़ सकते हैं और साथ ही पूरे समूह का भुगतान खुद की कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को रेड प्लान लेना होगा। कंपनी ने रेड बेसिक प्लान भी उतारा है, इसकी कीमत 399 रुपये है।  विज्ञप्ति के मुताबिक रेड टुगेदर के तहत उपभोक्ता अपने-अपने रेड पोस्टपेड प्लान के बेहतरीन फायदे भी पा सकते हैं।  रेड टुगेदर की पेशकश पर वोडाफोन इंडिया के उपभोक्ता कारोबार के एसोसिएट निदेशक अवनीश खोसला ने कहा, रेड टुगेदर एक बेहतरीन प्रस्ताव है जो उपभोक्ताओं को बचत की गारंटी देता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News