...तो क्या विकास बराला है विक्टिम

Sunday, Jan 14, 2018 - 02:34 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज) : हरियाणा के आई.ए.एस. की बेटी का पीछा कर किडनैपिंग मामले में पांच महीने के बाद जमानत मिलते ही शनिवार को हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला ने खुद को केस का असली विक्टिम बताया। विकास बराला ने शनिवार को जारी एक वीडियो में कहा कि पांच महीने से मेरा पक्ष नहीं जाना गया और बहुत से लोगों ने मुझे ही दोषी समझ लिया। विकास बराला ने कहा कि वह पूरी तरह से निर्दोष हैं। मुझ पर लगाए गए सभी आरोप झूठे और निराधार हैं। वास्तविकता में इस केस का असली विक्टिम मैं ही हूं। उसने कहा कि मेरे पिता राजनीतिक पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष हैं और कई राजनीतिक दल मुझे टारगेट करके मेरे पिता की छवि खराब करना चाहते थे। राजनितिक परिस्थितियां इस तरह गंभीर थी कि मेरे पिता मुझसे या मेरे वकील से भी नहीं मिल सके। अगर मिलते तो बहुत से लोग शायद यह भी कहते कि एक पिता अपने बेटे की मदद कर रहा है। 

 

मेरी मां, बहन और पूरा परिवार असहनीय पीड़ा से गुजरा : 
विकास बराला ने कहा कि इस केस के कारण मेरी मां, बहन और मेरा परिवार एक असहनीय पीड़ा से गुजरा है। मेरे ऊपर एफ.आई.आर. में छेड़छाड़ के कोई आरोप नहीं हैं। ये सब अफवाहें हैं। मैं कहना चाहता हूं कि मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं। मुझ पर जो भी आरोप लगे हैं वे झूठे और बेबुनियाद हैं। 

Advertising