अमरीका ने उत्तर कोरिया के खिलाफ उतारे 3 शक्तिशाली विमानवाहक पोत

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 11:23 AM (IST)

सोल : उत्तर कोरिया के लिए स्पष्ट चेतावनी का संकेत देते अमरीका और दक्षिण कोरिया ने संयुक्त नौसेना अभ्यास शुरू किया जिसमें 3 अमरीकी विमानवाहक पोत शामिल हो रहे हैं। रक्षा अधिकारियों के अनुसा 4 दिनों तक चलने वाला यह सैन्य अभ्यास शनिवार को दक्षिण कोरिया के पूर्वी तट पर शुरू हुआ।
PunjabKesari
दक्षिण कोरिया की सेना के अनुसार, अमरीका के तीन पोत- यूएसएस रोनाल्ड रीगन, यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट और यूएसएस निमिट्ज शनिवार से मंगलवार तक चलने वाले इस सैन्य अभ्यास में भाग ले रहे हैं। तीनों विमानवाहक पोतों के सोमवार तक एक साथ रहने की संभावना है। इसस पहले अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की परमाणु महत्वाकांक्षा और 'फंतासियों' ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र को बंधक बना दिया था।

उन्होंने एशियाओं देशों को आह्वान किया कि उन्हें प्योंगयांग के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम में कटौती के लिये क्षेत्रीय समर्थन जुटाने के उद्देश्य से ट्रंप एशियाई देशों की यात्रा पर हैं और उन्होंने कहा कि इस संकट से निपटने के लिए समय तेजी से खत्म हो रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News