अमरीकी विदेश मंत्री व ट्रंप की वरिष्ठ सहयोगी देंगी इस्तीफा

Sunday, Dec 10, 2017 - 11:33 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वरिष्ठ सहयोगी और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (रणनीति) डिना पॉवेल अगले वर्ष की शुरुआत में अपने पद से इस्तीफा दे सकती हैं। हालांकि वह सरकार से बाहर रहते हुए भी मध्य पूर्व मामलों में ट्रंप प्रशासन को सहयोग देती रहेंगी। ह्वाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स के अनुसार पॉवेल ने मध्य पूर्व में अमरीकी कूटनीतिक प्रयासों में अहम् भूमिका निभाई है।

पहले से उनकी यह योजना थी कि वह एक साल के लिए इस पद पर जिम्मेदारी से अपना काम करते हुए वापस न्यूयॉर्क अपने घर लौट जाएंगी। पॉवेल का स्थान नाडिया शडलो ले सकती हैं। वह राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की सदस्य हैं और पॉवेल के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं। अटकलें ये भी लग रही हैं कि अमरीका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन अपने पद से जल्द इस्तीफा देंगे और उनकी जगह सीआइए के निदेशक माइक पोंपियो लेंगे।

पॉवेल की गणना राष्ट्रपति ट्रंप के अहम सहयोगियों में होती रही है। फिलहाल वह मध्य पूर्व मामले में ट्रंप के दामाद जेरेड कुश्नेर की वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर कार्य कर रही हैं। जेरेड कुश्नेर ने कहा कि,' पॉवेल ने प्रशासन के लिए काफी काम किया है। वह इजरायल-फलस्तीन शांति वार्ता टीम की अहम सदस्य थीं।
 

Advertising