कैलिफोर्निया में भड़की आग, डेढ़ लाख लोगों को घर छोड़ने का आदेश

Wednesday, Dec 06, 2017 - 06:51 PM (IST)

वेंतुराः कैलिफोर्निया में लगी आग तेज हवा के चलते भंयकर  रूप धारण कर गई जिससे गहरा नुकसान होने की आशंका है। आग की वजह से हजारों लोगों को अपना घर छोडऩा पड़ा । कैलिफोर्निया में 2 माह में दूसरी बार आग लगने की घटना हुई है। आग से सबसे अधिक क्षति पश्चिमोत्तर लॉस एंजिलिस के वेंतुरा काउंटी में दिखी जहां 150 इमारतों के नष्ट होने की पुष्टि हुई है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने हालांकि आशंका जताई है कि सैकड़ों और घर आग की चपेट में आए  होंगे और व्यापक पैमाने पर संपत्ति जलकर खाक हुई होगी।शहर से करीब 45 मील (72 किलोमीटर) की दूरी पर स्थित लॉस एंजिलिस के निचले पर्वतीय क्षेत्र सैन गैबरिएल में 30 इमारतें जलकर खाक हो गई हैं। मेयर एरिक गारसेट्टी ने कहा कि तेज हवाओं ने हालात को और भयावह बना दिया है और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने 150,000 लोगों को अनिवार्य रूप से अपने घरों से चले जाने के लिए कहा है ।

Advertising