अमरीका ने नेपाल को दी बधाई

Saturday, Dec 16, 2017 - 04:45 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए नेपाल सरकार और वहां के नागरिकों को बधाई दी है।  अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हैदर नौरत ने एक बयान जारी कर कहा, नेपाल में शांतिपूर्ण चुनाव  होना  बड़ी उपलब्धि है। नेपाल में स्थानीय, प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर पर नया नेतृत्व मिल गया है।
 

उन्होंने अपने बयान में कहा, सरकार में सभी स्तरों पर प्रतिनिधियों के चुनाव से पारदर्शी, समावेशी और कानून सम्मत सिद्धांतों पर चलने वाली एक उत्तरदायी सरकार के लिए नेपाल का नेतृत्व करने का अवसर है। हम नई सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।

Advertising