कतर पर नए संकट के बादल

Sunday, Jan 21, 2018 - 02:12 PM (IST)

यूएईः कतर पर नए संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं। एक अमरीकी रिसर्चर ने खाड़ी क्षेत्र के उस नक्शे की तरफ ध्यान दिलाया है जिसमें उस इलाके से कतर के वजूद को मानने से इंकार कर दिया गया है। संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में 'लूव्र म्यूजियम' में खाड़ी क्षेत्र का ये नक्शा प्रदर्शनी के लिए रखा गया है। नक्शे का ये विवाद खाड़ी क्षेत्र के सोशल मीडिया यूजर्स के बीच भी बड़ा मुद्दा बनता लग रहा है। लोग एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं।

 
'द वॉशिंगटन इंस्टीट्यूट फॉर नीयर ईस्ट पॉलिसी' के 'गल्फ़ एंड एनर्जी के पॉलिसी प्रोग्राम' के डायरेक्टर सिमोन हेंडरसन ने हाल ही में 'संयुक्त अरब अमीरात और कतर के बीच बढ़ती दुश्मनी' शीर्षक से एक रिसर्च पेपर लिखा है। सिमोन हेंडरसन का कहना है कि 'लूव्र म्यूजियम' के बच्चों वाले सेक्शन में रखे गए इस नक्शे से कतर के वजूद को पूरी तरह से मिटा दिया गया है।

Advertising