ट्रंप ने जापान में निभाई परंपरा, बचाई प्रतिष्ठा

Monday, Nov 06, 2017 - 02:32 PM (IST)

टोक्योः एशिया दौरे पर गए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के सम्राट से   मुलाकात दौरान जहां परंपरा का पालन कर देश की प्रतिष्ठा बचा ली वहीं खुद को विवादों से घिरने से भी बचा लिया । इस दौरान सभी की नजरें इस बात पर थीं कि ट्रंप सम्राट का अभिवादन किस प्रकार से करेंगे लेकिन  उन्होंने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हल्का-सा झुककर अभिवादन किया। 

ट्रंप के पूर्ववर्ती अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की जापान यात्रा के दौरान इस बात को लेकर काफी आलोचना हुई थी कि वह सम्राट अकीहितो का अभिवादन करने के लिए करीब 90 डिग्री तक झुक गए थे। अमरीका के कंज़रवेटिव नेताओं ने इसके लिए ओबामा की आलोचना की थी। अकीहितो युद्ध के समय सम्राट रहे हिरोहितो के पुत्र हैं जिनके नाम पर जापानी सेना ने द्वितीय विश्वयुद्ध लड़ा था। 

जापान में झुककर अभिवादन करने का प्रचलन है। ट्रंप 83 वर्षीय सम्राट से मुलाकात के दौरान हल्के से झुके। दोनों इसके बाद एक कमरे में गए जहां उन्होंने दुभाषिए की सहायता से बातचीत की। पिछले सोमवार को फिलीपींस के राष्ट्रपति ने सम्राट से मुलाकात की थी। 

Advertising