ओबामा की नीतियों के विरोध में ट्रंप ने अपनी ब्रिटेन यात्रा की रद्द

Friday, Jan 12, 2018 - 04:56 PM (IST)

लंदन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की लंदन में दूतावास बदलने की नीतियों की आलोचना करते हुए यहां की अपनी यात्रा रद्द कर दी है। ट्रंप ने कल ट्वीट कर कहा कि मुझे लंदन की अपनी यात्रा इसलिए रद्द करनी पड़ी क्योंकि मैं ओबामा प्रशासन का बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। 

ओबामा प्रशासन ने‘मूंगफली’के दाम में लंदन स्थित पॉश इलाके के दूतावास को बेच दिया है और केवल 1.2 अरब डॉलर के लिए दूरस्थ इलाके में नया दूतावास बनाया है। उन्होंने इसे बुरा सौदा करार देते हुए कहा कि मुझसे दूतावास का रिबन कटवाना चाहते हैं- ऐसा नहीं हो सकता। गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने लंदन में टेम्स नदी के किनारे नया दूतावास बनाने का निर्णय 2008 में लिया था। 

Advertising