त्रिपुरा विस चुनाव: वाम मोर्चा के उम्मीदवारों की सूची में 12 नये चेहरे, 12 मौजूदा मंत्री

Tuesday, Jan 23, 2018 - 05:49 PM (IST)

अगरतलाः त्रिपुरा के आगामी विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ वाम मोर्चा के 60 उम्मीदवारों की सूची में 12 नए चेहरे एवं इतने ही मौजूदा मंत्रियों के नाम शामिल हैं। पूर्वोत्तर के राज्य में 18 फरवरी को चुनाव होगा और नतीजा तीन मार्च को सामने आएगा। 12 नए चेहरों के अलावा वाम मोर्चा के उम्मीदवारों की सूची में हैरान करने वाली और कोई बात नहीं है क्योंकि अधिकतर पुराने नेताओं को इसमें जगह दी गई है। पार्टी ने मंगलवार को सूची जारी की।

सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल तीन मुख्य दल आरएसपी, भाकपा और फॉरवर्ड ब्लॉक को एक-एक सीट दी गई है। जबकि पिछले चुनाव में उन्हें दो-दो सीटें दी गई थीं। वाम मोर्चा के नए नियुक्त संयोजक बिजन धर ने कहा कि जनाधार रखने वाले उम्मीदवारों को नामांकित किया गया है। माकपा की प्रदेश इकाई के सचिव धर ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर इस बार सात महिलाएं विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं जो पिछले बार से दो ज्यादा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘किसी मंत्री को उम्मीदवारों की सूची से हटाया नहीं गया है। वे अपने अपने मौजूदा निर्वाचन क्षेत्रों से ही चुनाव लड़ेंगे।’’ धर ने कहा कि मुख्यमंत्री माणिक सरकार अपने गढ़ धानपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। 

नए चेहरों में अगरतला नगर निगम परिषद के मेयर बिश्वनाथ साहा (फॉरवर्ड ब्लॉक) और डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) की प्रदेश शाखा के अध्यक्ष अमल चक्रवर्ती (माकपा) शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वाम मोर्चा भारी बहुमत से चुनाव जीतेगा और भाजपा-इंडीजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) गठबंधन को चुनाव में करारा जवाब देगा।’’  

Advertising