ओडिशा में पटरी से उतरी मालगाड़ी, बड़ा हादसा टला

Thursday, Dec 07, 2017 - 01:09 PM (IST)

भुवनेश्वर: ओडिशा के कोरापुट जिले में डुमरीपुट और दमनजोड़ी रेलवे स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण आज इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। पूर्वी तटीय रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है। ईसीओआर के अधिकारी ने बताया कि यह हादसा कल करीब मध्यरात्रि में तब हुआ जब ट्रेन दमनजोड़ी यार्ड के रूट नंबर तीन की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग तथा यांत्रिकी शाखाओं के सुरक्षा अधिकारियों और र्किमयों के साथ ईसीओआर जोन के वालटेयर रेलवे संभाग के अतिरिक्त संभागीय रेलवे प्रबंधक (एडीआरएम) घटनास्थल पर पहुंच गये।

विशाखापतनम और किरंदुल से हादसा स्थल पर एक राहत ट्रेन और एक क्रेन भेजे गये हैं। अधिकारी ने बताया कि मुरम्मत का काम प्रगति पर है और पटरी पर जल्द ही सामान्य ट्रेन सेवा बहाल होने की संभावना है। मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कई का मार्ग परिर्वितत कर दिया गया है। जगदलपुर से चलने वाली जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस तथा कोरापुट से चलने वाली कोरापुट-विशाखापटनम यात्री ट्रेन आज रद्द कर दी गई हैं। पूर्वी तटीय रेलवे के अधिकारी ने बताया कि भुवनेश्वर-जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस आज रायगड़ा और जगदलपुर के बीच रद्द रहेगी।  

Advertising