दीमक की मार से हेरिटेज पेड़ों को बचाने के शुरू होगा काम

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2018 - 05:46 PM (IST)

चंडीगढ़ : फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट हेरिटेज पेड़ों को दीमक और बाकी बीमारियों से बचाने के लिए जल्द ही काम शुरू करेगा। डिपार्टमेंट इसके लिए इसी हफ्ते से काम शुरू कर सकता है। इसके लिए कमेटी बनाई गई है जो प्रत्येक हैरिटेज ट्री का जायजा लेगी और इनमें से जितने पेड़ों को जिस तरह की समस्याएं हैं उसकी रिपोर्ट बना कर फिर इनमें दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा। ताकि इनको बीमारियों और दीमक से बचाया जा सके।

मालूम हो कि चंडीगढ़ प्रशासन ने हाल ही में 100 साल से ज्यादा पुराने 31 पेड़ों को हैरिटेज घोषित किया है। इन् पेड़ों को बीमारियों से बचाने के साथ ही प्रशासन ने इन पेड़ों के साथ डिस्पले बोर्ड लगाने का फैसला किया। जिसमें पेड़ की इंपॉर्टेंस के साथ इनको लेकर जो कहानी जुड़ी है पुराने टाइम की उसको लिखा जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News