चंडीगढ़ : सैक्टर-27 में शोरूम का ताला तोड़ लाखों का सामान चोरी

Sunday, Dec 10, 2017 - 06:54 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज) : चोरों ने सैक्टर-27 स्थित मोबाइल शोरूम का ताला तोड़कर 15 लाख रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए। लाखों की चोरी की सूचना मिलते ही सैक्टर-26 थाना पुलिस  मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर फारैंसिक मोबाइल टीम बुलाई, जिन्होंने शोरूम के अंदर से चोरों के फ्रिंगर प्रिंट लिए। दुकान मालिक अनिल बंसल ने बताया कि चोर उनकी दुकान से काऊंटर पर रखे करीब 15 लाख रुपये के मोबाइल फोन लेकर गए हैं। पुलिस ने जब शोरूम में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे चेक किए तो बंद पाए गए। सैक्टर 26 थाना पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। 

शिकायतकर्ता अनिल बंसल ने बताया कि उसका सैक्टर 27 स्थित एस.सी.ओ. नंबर 16 में मोबाइल की दुकान है। शनिवार रात वह दुकान को नौ बजे बंद करके घर चले गए थे। रविवार सुबह छह बजे पड़ोसी ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके शोरूम का शटर टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। काऊंटर में रखे लाखों रुपए के मोबाइल गायब थे। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर मोबाइल निकाले हुए थे। अनिल बंसल ने लाखों रुपए के मोबाइल फोन चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अनिल बंसल ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस के कंट्रोल रूम का नंबर ही काफी देर तक मिला। उसके बाद उन्होंने सैक्टर 26 पुलिस स्टेशन में जाकर मामले की जानकारी दी। इसे बाद पुलिस हरकत में आई। वहीं पुलिस ने बताया कि अनिल बंसल ने अपनी दुकान में सात सी.सी.टी.वी. कैमरे लगा रखे हैं लेकिन रात के समय वे कैमरे बंद कर देते हैं। कैमरे बंद होने के कारण चोर इनमें कैद नहीं हो सके। 

Advertising