सीरिया जैसे न हो जाएं पेशावर के हालात

Saturday, Dec 02, 2017 - 01:16 PM (IST)

पेशावर: पाकिस्तान के पेशावर में कृषि प्रशिक्षण संस्थान के छात्रावास में बुर्का पहने आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई । इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान ने ली है। ऐसा पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान का पेशावर पहली बार आतंक का निशाना बना है। इसके पहले भी  पेशावर स्थित सैनिक स्कूल पर 16 दिसंबर 2015 को हमला कर सैकड़ों मासूमों को मौत के घाट उतार दिया गया था।

दरअसल आतंकी हमलों में बच्चों को निशाना बनाना वहां के लोगों और सामाजिक संगठनों के दर्द को कुरेदने जैसा होता है, जहां लोग भावनात्मक रुप से आतंक के खिलाफ और समर्थक के रूप में बंट कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ते हैं जिसके परिणाम स्वरुप हालात सीरिया जैसे होने लगते हैं। पेशावर के लोगों को डर है कि कहीं आंतकी हमलों के कारण उनके हालत भी का दंश झेल रहे रहे जैसे ही न हो जाएं। 
 
  
 

Advertising