टाटा मोटर्स लांच करेगी इलेक्ट्रिक नैनो, ओला करेगी अपने टैक्सी फ्लीट में शामिल

Wednesday, Nov 22, 2017 - 09:55 PM (IST)

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना बना रही है। अगर मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो नई हैचबैक कार का नाम टाटा नैनो इलेक्ट्रिक हो सकता है। टाटा मोटर्स ओला कैब्‍स के साथ मिलकर दिल्‍ली में नैनो इलेक्ट्रिक कार को लॉन्‍च करेगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण कम करने के लिए अपने टैक्सी फ्लीट में इन इलेक्ट्रिक कारों को शामिल करेगी।

इलेक्ट्रिक कारों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इनसे हानिकारक प्रदूषण नहीं होता है और यह पर्यावरण अनुकूल होती हैं। टाटा मोटर्स अपने ब्रिटेन स्थित टाटा मोटर्स यूरोपियन टेक्‍नीकल सेंटर के जरिए इलेक्ट्रिक कार टेक्‍नोलॉजी पर काम कर रही है। यहां बोल्‍ट इलेक्ट्रिक को विकसित किया जा रहा है।

टाटा मोटर्स ने ऐसी 400 नैनो इलेक्ट्रिक को तैयार किया है। जानकारी के मुताबिक 28 नवंबर को नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओला कैब्‍स के एक कार्यक्रम में इन 400 नैनो इलेक्ट्रिक को लॉन्‍च कर सकते हैं। अगले महीने से ये गाडिय़ां ओला टैक्‍सी फ्लीट का हिस्‍सा बन जाएंगी।

गौरतलब है कि टाटा मोटर्स ने अपनी पहली नैनो इलेक्ट्रिक कॉन्‍सेप्‍ट कार को 2010 में जेनेवा मोटर शो में दिखाया था। यह सुपर पॉलीमर लीथियम बैटरी के साथ आती है और कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह 160 किलोमीटर तक चलेगी। इस लिहाज से नैनो इलेक्ट्रिक का माइलेज 160 किलोमीटर प्रति चार्ज होगा। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का यह फैसला सरकार द्वारा 20&0 तक देश में केवल इलेक्ट्रिक वाहन बेचने की योजना की घोषणा करने के बाद आया है।

Advertising