सुप्रीम कोर्ट के चारों नाराज जजों ने की CJI से मुलाकात

Thursday, Jan 18, 2018 - 11:33 AM (IST)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने CJI के कामकाज पर सवाल उठाते हुए मीडिया में आकर अपनी बात रखी जिसके बात से सियासी माहौल गर्माया हुआ है। इसी बीच चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और नाराज चल रहे चार चारों न्यायाधीशों- न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एम बी लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ के बीच मतभेद दूर करने के लिए गुरुवार को फिर मी‍टिंग हुई।  यह मीटिंग चीफ जस्टिस के चेंबर पर सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर शुरू हुई।  यह बैठक पहले बुधवार को होना थी लेकिन जस्टिस जे चेलामेश्वर के बीमार होने की वजह से इसे टाल दिया गया। 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और नाराज चल रहे चारों न्यायाधीशों- न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एम बी लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ के बीच मतभेद दूर करने के लिए गुरुवार को बैठक हो सकती है। ये बैठक सुबह 10.30 बजे से पहले होने की उम्मीद है।

Advertising