शंघाई शिखर-सम्मेलन में हिस्सा लेने रूस पहुंची सुषमा

Thursday, Nov 30, 2017 - 04:15 PM (IST)

मॉस्को: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर-सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बुधवार देर रात रूस के सोची शहर पहुंचीं। 

शिखर सम्मेलन 30 नवंबर और एक दिसंबर को होगा जिसमें खाड़ी क्षेत्र और अफगानिस्तान सहित क्षेत्रीय परिदृश्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। जून में भारत और पाकिस्तान एससीओ के पूर्णकालिक सदस्य बने थे। यह चीन के वर्चस्व वाला एक सुरक्षा समूह है, जिसे अमरीका के नेतृत्व वाले नाटो का जवाब माना जाता है।

 

Advertising