नोटबंदी से लेकर अबतक 87 करोड़ कैश और 2600 किलो सोना हुआ जब्त

Friday, Nov 10, 2017 - 05:02 PM (IST)

नई दिल्लीः  नोटबंदी को एक साल हो गए हैं और इसके फायदे और नुकसान को लेकर सबकी अपनी-अपनी राय है। एक रिपोर्ट के मुताबिक नोटबंदी के लागू होने से लेकर अबतक देश के देशभर के 59 एयरपोर्ट्स पर 87 करोड़ कैश और 2600 किलो सोना जब्त किया जा चुका है। CISF को यात्रियों के तलाशी के दैरान यह सब मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक मात्रा में कैश, सोना और चांदी दिल्ली जयपुर और मुम्बई के एयरपोर्ट्स से बरामद हुआ है।

सिर्फ़ दिल्ली की बात करें तो यहां से 498.35 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है। दरअसल नोटबंदी लागू होने के बाद से वित्त मंत्रालय ने देश के सभी एयरपोर्ट्स पर CISF को बाहर जाने वाले लोगों और उनके समानों पर नज़र रखने को कहा था। जिसके बाद CISF ने देश के सभी 59 एयरपोर्ट्स को सलाह दी थी कि वो हर आने-जाने वाले लोगों के सामानों पर ध्यान रखें और उसे चेक करें। इतना ही नहीं अगर CISF को किसी भी यात्री पर कोई शंका हौती है तो वो आयकर विभाग (IT) के इंटेलिजेंस युनिट को जानकारी देते हैं। जिससे कि आयकर विभाग उस व्यक्ति पर क़ानूनन कार्रवाई करे।

Advertising