गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा सख्त, ड्रोन के ज़रिए होगी चप्पे-चप्पे पर नज़र

Saturday, Jan 20, 2018 - 07:51 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज) : गणतंत्र दिवस पर शहर में सुरक्षा के तौर पर पैनी नजर रखने के लिए चंडीगढ़ पुलिस पहली बार ड्रोन प्रयोग में लाएगी। ड्रोन के जरिए ही पुलिस संदिग्धों पर नजर रखेगी। ड्रोन से शहर पर नजर रखने का जिम्मा पुलिस विभाग ने वी.आई.पी. सिक्योरिटी विंग को दिया है। पुलिस विभाग ने वी.आई.पी. सिक्योरिटी विंग को दो ड्रोन दिए हैं। एक से चंडीगढ़ पुलिस पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेगी तो दूसरे ड्रोन से सैक्टर-17 परेड़ ग्राऊंड के आसपास घूमने वाले संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी। वी.आई.पी. सिक्योरिटी विंग में तैनात जवानों को ड्रोन आप्रेट करने के लिए स्पैशल ट्रेनिंग दी गई है। सैक्टर-17 परेड़ ग्राऊंड में गणतंत्र दिवस पर परेड होनी है। इससे पहले पुलिस के जवान ड्रोन से सैक्टर-17 और 22 में संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे। वी.आई.पी. सिक्योरिटी के तैनात जवान परेड़ की रिहर्सल के दौरान भी ड्रोन का प्रयोग करेंगे। 


फुल चार्ज होने पर 45 मिनट तक उड़ सकेगा ड्रोन : 
एक बार बैटरी फुल चार्ज होने पर ड्रोन को करीब 45 मिनट तक आप्रेट किया जा सकेगा। कोई गतिविधि संदिग्ध होने पर उस जगह की फोटो खींच कर कंप्यूटर सिस्टम में सेव करेगी ड्रोन आसमान में अधिकतम 60 किलो मीटर प्रति घंटा की स्पीड से चल सकता है। 

Advertising