MPS समूह की 18 संपत्तियों की नीलामी करेगा सेबी

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2018 - 04:05 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) एमपीएस समूह की 18 संपत्तियों की अगले महीने नीलामी करेगा। नियामक से समूह ने निवेशकों के धन की वसूली करनी है जिसके लिए वह यह कदम उठा रहा है। पश्चिम बंगाल के समूह की संपत्तियों की आनलाइन नीलामी के लिए कुल आरक्षित मूल्य 67 करोड़ रुपए रखा गया है।

समूह की ये संपत्तियां उन 14 संपत्तियों से अलग हैं जिनकी नीलामी पिछले साल जून में की जानी थी और उनके लिए आरक्षित मूल्य 54 करोड़ रुपये रखा गया था। सेबी ने एक नोटिस में कहा कि एसबीआई कैपिटल मार्केट्स समूह की 18 संपत्तियों की 6 फरवरी को नीलामी करेगा। इनके लिए आरक्षित मूल्य 67 करोड़ रुपए रखा गया है।  समूह की जो संपत्तियां नीलाम की जानी हैं उनमें कोलकाता में जमीन के टुकड़े, भवन, आवासीय फ्लैट और वाणिज्यिक स्थल शामिल हैं।

एम.पी.एस. समूह की कंपनियों में एमपीएस ग्रीनरी डेवलपर्स शामिल हैं। इस कंपनी ने निवेशकों से गैरकानूनी सामूहिक निवेश योजना (सीआईएस) के जरिए 1,520 करोड़ रुपये जुटाए थे। नियामक ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर समूह की संपत्तियों की बिक्री की प्रक्रिया शुरू की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News