दल-बल के साथ सोमवार को नामांकन दायर करेंगे राहुल

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2017 - 07:18 PM (IST)

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता उनका समर्थन करने के लिए मौजूद रहेंगे। अध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हुई थी और अब तक किसी ने भी इस पद के लिए नामांकन पत्र दायर नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी की उम्मीदवारी के समर्थन में नामांकन पत्रों के 75 से अधिक सेट दायर किए जाएंगे।

इस दौरान कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश इकाइयों के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद सहित पार्टी के लगभग सभी बड़े नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है। नामांकन पत्रों की जांच पांच दिसंबर को होगी, जबकि 11 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। अगर जरूरी हुआ तो अध्यक्ष पद के चुनाव लिए 16 दिसंबर को मतदान होगा और 19 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को ही राहुल गांधी के समर्थन में नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर किए हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार कई अन्य राज्यों से भी राहुल गांधी के समर्थन में नामांकन पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि चुनाव में राहुल गांधी एकमात्र उमीदवार होंगे इसलिए पांच दिसंबर को ही उन्हें पार्टी अध्यक्ष घोषित किया जा सकता है।

राहुल गांधी को लंबे समय से पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की जोर शोर से मांग की जाती रही है। उन्हें वर्ष 2013 में पार्टी उपाध्यक्ष बनाया गया था। कांग्रेस कार्य समिति ने 20 नवंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम अनुमोदित किया था। सोनिया गांधी लगातार 19 वर्ष से पार्टी अध्यक्ष हैं। कांग्रेस कार्यसमिति कुछ माह पहले ही एक प्रस्ताव पारित कर सोनिया गांधी से अनुरोध कर चुकी है कि राहुल गांधी को पार्टी की बागडोर सौंपने पर विचार किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News