सचिवालय में बैटरी और तारें छुपाकर अंदर ले जाते CIFS के अधिकारी, काबू करने पर यह वजह आई सामने

Thursday, Jan 18, 2018 - 09:47 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : पंजाब सचिवालय में बुधवार दोपहर दो लोग बैटरी और तारें छिपाकर अंदर जाने लगे। पंजाब सचिवालय के अंदर चैकिंग के लिए खड़े सी.आई.एस.एफ. जवानों ने उन्हें दबोच लिया। दोनों को पकड़कर कमांडैंट अरविंद चौहान के पास ले जाया गया, जहां कमांडैंट ने दोनों से पूछताछ की। 

 

पकड़े एक व्यक्ति ने खुद को सी.आई.एस.एफ. का सब इंस्पैक्टर और दूसरे ने कांस्टेबल बताया। दोनों ने कहा कि उन्हें दिल्ली हैडक्वार्टर से चैकिंग अलर्टनेस जांचने के लिए भेजा है। घटना बुधवार दोपहर दो बजे की है। 

 

गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली हैडक्वार्टर से सी.आई.एस.एफ. के आलाधिकारियों ने सब इंस्पैक्टर और कांस्टेबल को पंजाब और हरियाणा सचिवालय की चैकिंग का जायजा लेने भेजा। 

 

एस.आई. और कांस्टेबल पंजाब सचिवालय पहुंचे। उन्होंने अंदर जाने के लिए गेट पास बना लिया। गेट पास बनवाने के जब दोनों अंदर जाने लगे तो चैकिंग के दौरान उनके पास से बैटरी और तारें मिलीं। 
 

Advertising