पंजाब के पूर्व मंत्री की पोती अदिति मित्तल की मौत, 33 दिन बाद हारी जिंदगी की जंग

Wednesday, Nov 22, 2017 - 05:30 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर मदन मोहन मित्तल की पोती अदिति की मंगलवार को मौत हो गई। अदिति के सूट में दिवाली वाले दिन आग लग गई थी। इससे वह करीब 45 परसेंट जल गई थी।  वह पीजीआई की बर्न यूनिट में दाखिल थीं। करीब 33 दिन से पीयू की लॉ स्टूडेंट अदिति जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थीं। मंगलवार को उन्होंने पीजीआई में अंतिम सास ली।

 

वह पंजाब के पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल की पोती और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंडीगढ़ यूनिट की ज्वाइंट सेक्रेटरी थीं। सेक्टर 21 में रहने वाली अदिति के पिता पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में एडवोकेट हैं। दीपावली पर मोमबत्ती से अदिति के कपड़ों में आ लग गई थी। कपड़ों में आग लगते ही वह चिल्लाने लगी। पास में मौजूद उसकी चचेरी बहन ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटे बढ़ती गईं। इस दौरान उसकी चचेरी बहन भी झुलस गई।  


अदिति के घरवालों के मुताबिक वह अच्छे से रिकवर कर रही थी। लेकिन शरीर में इन्फेक्शन फैल गया जो लंग्स तक फैल गया। इसी वजह से उनकी मौत हो गई।  
 

Advertising