सेना के लिए 3547 करोड़ रुपए की असॉल्ट राइफलें और कार्बाइन की खरीद को मंजूरी

Tuesday, Jan 16, 2018 - 08:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार सेना को आधुनिकीकरण करने के लिए सैन्य साजो सामन की खरीददारी कर रही है। सरकार ने 3547 करोड़ मूल्य की राइफलें और कार्बाइन की खरीद को मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रस्ताव के तहत 72 हजार असॉल्ट राइफलों और 93895 कार्बाइन खरीदे जाएंगे।

रक्षा खरीद परिषद डीएसई ने सीमाओं पर तैनात सैनिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए इनकी खरीद शीघ्र की जाएगी। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि इस खरीद के साथ ही सशस्त्र बलों के लिए हथियारों की कमी दूर होने की संभावना है।   
 

Advertising