शिवालिक विहार में प्राइवेट काम और सरकारी नुकसान

Sunday, Jan 14, 2018 - 07:40 PM (IST)

नयागांव, (मुनीष जोशी) : नगर में मकानों के निर्माण के दौरान नगर काऊंसिल द्वारा लोगों की सुविधा के लिए लगाई गई स्ट्रीट लाइटों को कब्जे में लिया जा रहा है। ऐसे कई मामले आमने आ रहे हैं, लेकिन नगर काऊंसिल के अधिकारी कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। अधिकारियों की लापरवाही के कारण यहां पर लोग नियमों की धज्जियां उड़ाकर मकानों का निर्माण करने में जुटे हुए हैं। शिवालिक विहार में मकान बनाते वक्त पहले तो स्ट्रीट लाइट को नजरअंदाज किया गया और जब मकान तैयार हो गया तो लाइट के पोल को काटने की कोशिश की गई और अब बालकॉनी में फीट करने का प्रयास जारी है। हैरत इस बात की इस तरफ नजर नहीं पड़ रही है, जबकि नगर काऊंसिल के पास स्ट्रीट लाइट के रखरखाब के लिए अलग से एक विंग है पर इस विंग के कर्मचारियों ने भी किसी भी अधिकारी को सूचित करने की जहमत नहीं उठाई।  

कोट 
शिवालिक विहार में अगर किसी मकान में सराकारी बिजली के पोल को इमारत में लिया गया है तो यह सरकारी नियमों का उल्लंघन है। मौका देखकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कारवाई की जाएगी। 
-जवाहर सागर, एस.डी.ओ., नगर काऊंसिल नयागांव।
 

Advertising