बलूचिस्तान में आत्मघाती हमला, आईजी समेत 3  की मौत

Thursday, Nov 09, 2017 - 03:56 PM (IST)

क्वेटाः पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आत्मघाती हमले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और 2 अन्य की मौत हो गई । करीब एक साल में इस अशांत सीमावर्ती पाकिस्तानी प्रदेश में 180 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

इस तरह की वारदातों के पीछे  शक जताया गया है कि यहां पर आतंकी संगठन आईएस भी अपनी पैठ बना चुका है। घटना की जिम्मेदारी भी इसी संगठन ने ली है। यही वह प्रदेश है जहां से होकर करीब 50 अरब डॉलर (तीन लाख करोड़ रुपए) का चीन-पाकिस्तान इकोनोमिक कॉरीडोर (सीपीइसी) गुजरता है। प्रदेश की आबादी इस कॉरीडोर को अपने हितों के खिलाफ मानती है। इसके लिए क्षेत्रीय लोगों को उनकी जमीन से जबरन बेदखल करके अधिग्रहण किया गया है।

चीन द्वारा विकसित ग्वादर बंदरगाह भी इसी प्रदेश में आता है। गुरुवार को आत्मघाती हमले में अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक हामिद शकील, एक कनिष्ठ पुलिस अधिकारी और कार चालक मारे गए हैं जबकि 3 अधिकारी घायल हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है।  

Advertising