मां की डांट पर बेटे ने की ऐसी करतूत, पुलिस ने चंडीगढ़ से किया काबू

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 08:33 PM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप कुमार) : आई.टी. पार्क थाने में तैनात सब-इंस्पैक्टर दयाराम मानसा के रहने वाले राजवंत और कुलदीप कौर के लिए किसी फरिश्ते से कम साबित नहीं हुए हैं। घर से नाराज होकर भागे उनके 13 साल के बेटे राज गगन को दयाराम ने परिजनों के हवाले कर दिया। वीरवार सुबह कक्षा 9वीं में पढऩे वाले राज गगन के माता-पिता सब-इंस्पैक्टर के बुलाने पर चंडीगढ़ पहुंचे और बेटे को साथ लेकर चले गए। राज गगन की मां कुलदीप कौर ने बताया कि वह और गगन के पिता दोनों टीचर हैं। बुधवार दोपहर को ड्यूटी से लौटने के बाद उन्होंने गगन को डांट दिया। डांट के बाद गगन एक्टिवा में एक बैग और ए.टी.एम. लेकर चला गया। जब वह घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसे खूब तलाशा, जब वह मिला तो उन्होंने इसकी शिकायत मानसा पुलिस को दी। 


मां के ए.टी.एम. से निकाले थे 4 हजार रुपए
राज गगन ने बताया कि उसने घर से नाराज होकर निकलने के बाद ए.टी.एम. से 4 हजार रुपए निकाले और एक्टिवा पर पटियाला पहुंच गया। यहां पर मॉल में घूमने के बाद वह एक्टिवा पर ही चंडीगढ़ पहुंच गया। यहां रात करीब अढ़ाई बजे वह रेलवे लाइट प्वाइंट पर पहुंचा तो संब-इंस्पैक्टर दयाराम ने उसे रोककर पूछा तो उसने सारी कहानी बताई। सब-इंस्पैक्टर दयाराम ने बताया कि रात करीब अढ़ाई बजे में टीम के साथ रेलवे लाइट प्वांइट पर सड़क हादसे के स्पॉट की सूचना पर वहां पर पहुंचा तो देखा कि एक बच्चा एक्टिवा पर सवार होकर लाइट प्वाइंट पर रुका हुआ है। जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मानसा का रहने वाला है और घर से नाराज होकर आया है। पुलिस ने और मानसा से उसके परिजनों को बुलाकर बच्चो को उनके हवाले कर दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News