पालतू कुत्ते ने की सड़क पर गंदगी, नगर निगम ने वसूला जुर्माना

Monday, Jan 15, 2018 - 09:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: स्थानीय निकाय के प्रतिबंध की परवाह न करते हुए पालतू कुत्ते को खुले में शौच कराना सोमवार को उसके मालिक को भारी पड़ गया। सार्वजनिक स्थान पर फैली गंदगी के कारण श्वान पालक को 500 रुपए का जुर्माना भरना पड़ा।

सहायक सफाई निरीक्षक विवेक यादव ने बताया कि दशहरा मैदान के पास की आम सड़क पर अपने कुत्ते को शौच करा रहे पुष्पेंद्र चौहान को नगर निगम के दल ने पकड़ा और उनसे जुर्माने के रूप में मौके पर ही 500 रुपए वसूल लिए गए।

उन्होंने बताया कि दशहरा मैदान क्षेत्र में पालतू कुत्ते को खुले में शौच कराए जाने पर उसके मालिक से जुर्माने की वसूली का यह सप्ताह भर में दूसरा मामला है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 में देश के सबसे साफ-सुथरे शहर का तमगा पाने वाले इंदौर के स्थानीय निकाय ने पालतू कुत्तों को सार्वजनिक स्थानों पर शौच कराए जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है। प्रतिबंध के उल्लंघन पर कुत्तों के मालिकों से मौके ही पर जुर्माने की वसूली का प्रावधान किया गया है। 

Advertising