भारतीय चैनल के पाकिस्तानी पत्रकार पर जानलेवा हमला, अपहरण की कोशिश

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 11:31 AM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में सेना की मुखर आलोचना करने वाले  भारतीय चैनल के एक पत्रकार ने आज यहां कहा कि उन पर हथियारों से लैस करीब दर्जन भर लोगों ने हमला किया और जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही, उनका अपहरण करने की भी कोशिश की गई। 

भारतीय टी.वी. चैनल ‘वर्ल्ड इज वन न्यूज’ (W.I.O.N.) के पाकिस्तान ब्यूरो प्रमुख के पद पर कार्यरत ताहा सिद्दीकी ने बताया कि उन पर 10-12 लोगों ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वह रावलपिंडी स्थित हवाई अड्डे की ओर जा रहे थे लेकिन वह बच निकलने में कामयाब रहे। उन्हें इस झड़प में मामूली चोटें भी आई हैं। 

फ्रांस के सर्वोच्च पत्रकारिता पुस्कार अलबर्ट लांड्रेस से नवाजे जा चुके सिद्दीकी ने सिलसिलेवार ट्वीट में अपहरण की कोशिश को याद किया। गौरतलब है कि नवंबर 2017 के विश्व प्रैस सूचकांक में पाकिस्तान को पत्रकारों के लिए सर्वाधिक जोखिम वाले देशों में रखा गया है। पाकिस्तान 180 देशों के इस सूचकांक में 139वें स्थान पर है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News