पाक का दोहरा खेल अब बर्दाशत से बाहरः  निक्की हेली

Wednesday, Jan 03, 2018 - 11:22 AM (IST)

वाशिंगटन: पाकिस्तान को मिलने वाली 25 करोड़ 50 लाख डॉलर की सहायता राशि रोकने संबंधी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले का समर्थन करते संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी राजदूत निक्की हेली का कहना है कि पाकिस्तान ने कई वर्षों तक अमरीका के साथ ‘‘दोहरा खेल’’ खेला है लेकिन ट्रंप प्रशासन अब इसे बर्दाशत नहीं करेगा।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने देश के खिलाफ अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीखी टिप्पणी पर ‘‘गहरी निराशा’’ जताई थी और कहा था कि आरोपों से दोनों देशों के बीच ‘‘विश्वास’’ को तगड़ा झटका लगा है।

ट्रंप द्वारा पाकिस्तान पर यह आरोप लगाने के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने यहां राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की एक बैठक में कहा कि  अमरीकी नेतृत्व का बयान पूरी तरह से समझ से परे है क्योंकि उसमें तथ्यों का स्पष्ट तौर पर खंडन किया गया है।  इससे दोनों देशों के बीच पीढ़ियों से निर्मित विश्वास को तगड़ा झटका लगा है। इससे पाकिस्तान की ओर से दशकों के दौरान किए गए बलिदानों को नकार दिया गया है। 
 

Advertising