जाधव मामलाः शक के घेरे में पाक की पेशकश , फूंक-फूंक कर कदम उठा रहा भारत

Sunday, Nov 26, 2017 - 04:51 PM (IST)

इस्लामाबादः भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव के मामले में भारत ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लॉबिंग शुरू कर दी है। दरअसल जाधव की पत्नी को पाकिस्तान भेजने की पेशकश को शक के घेरे में देखते भारत सरकार फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है। वीजा जारी होने और जाने की तिथि तय नहीं हुई है, लेकिन विदेश मंत्रालय ने इस मामले में  लंदन, पेरिस और हेग स्थित दफ्तरों में सक्रियता बढ़ा दी है। यह लॉबिंग जाधव की पत्नी और मां की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय अदालत में जाधव के मुकद्दमे को लेकर भी है। 

भारतीय अधिकारी एक दर्जन यूरोपीय देशों को साथ लेने की राजनयिक कवायद में जुटे हैं। इसके लिए संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों की अगुवाई में टीमें भेजी गई हैं। इस सतर्कता की पर्याप्त वजह बताई जा रही है। भारतीय अधिकारियों ने यह जानकारी जुटाई है कि जाधव के खिलाफ पाकिस्तान की सैन्य अदालत में जो जांच फाइल दायर की गई है, उसमें उनकी पत्नी का भी जिक्र है। ईरान में जाधव के साथ उनकी पत्नी भी रहती थी।

पाकिस्तानी एजैंसियों ने जाधव को रॉ का जासूस बताते हुए उनके खिलाफ जो आरोप-पत्र तैयार किया है, उसमें यह ब्योरा भी है कि जाधव के ईरान स्थित दफ्तर में उनकी पत्नी की भूमिका और गतिविधियां क्या थीं। विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी के अनुसार भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को अब तक जाधव से मिलने की इजाजत नहीं मिली है। यहां तक कि जाधव मामले की फाइल तक भारत को नहीं सौंपी गई है। ऐसे में जाधव को पत्नी से मिलने की इजाजत देने पर शक हो रहा है। भारतीय अधिकारियों के अनुसार, अगर जाधव की पत्नी को भी किसी बहाने बंधक बना लिया गया तो बेहद असहज स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।


  
 

Advertising