पाक को नहीं पता कहां है उसका पहला राष्ट्रीय ध्वज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2017 - 10:53 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान सरकार ने नैशनल असैंबली को बताया कि उसे पता नहीं है कि देश का पहला राष्ट्रीय ध्वज कहां है । 'डॉन' अखबार के मुताबिक, पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान ने कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना को 11 अगस्त 1947 को संविधान सभा की पहली बैठक के दौरान राष्ट्रीय झंडा सुपुर्द किया था।

सत्तारूढ़ दल की एक सांसद के एक सवाल के लिखित जवाब में गृह मंत्रालय ने बताया कि पहले ध्वज की हिफाजत के लिए वह जिम्मेदार नहीं है और उसके पास केवल ध्वज के संबंध में नियमों की जिम्मेदारी थी। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज की सांसद खालिदा मंसूर ने प्रधानमंत्री खान द्वारा जिन्ना को सौंपे गए देश के पहले झंडे के बारे में पूछा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News