‘पद्मावती’ विवाद ने बढ़ाई पुलिस की टेंशन

Friday, Nov 17, 2017 - 09:01 PM (IST)

मुंबई: फिल्म ‘पद्मावती’ के विवाद के बाद पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के खिलाफ राजपूत करणी सेना की ओर से धमकी दिए जाने के बीच मुंबई पुलिस ने आज कहा कि फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज से पहले ‘खतरा’ पैदा करने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विभाग फिल्म से जुड़े किसी एक व्यक्ति या व्यक्तियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।  संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) देवेन भारती ने कहा, ‘‘कोई भी व्यक्ति या समूह अगर खतरा पैदा करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ हम सख्ती से निपटेंगे और उसे सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा।’’

करणी सेना ने संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म का विरोध किया है और आरोप लगाया है कि फिल्म में ‘ऐतिहासिक तथ्यों’ से छेड़छाड़ की गयी है तथा यह राजपूत समुदाय की ‘भावनाओं को आहत’ करती है। करणी सेना के नेता महिपाल सिंह मकराना ने कल रामायण में ‘सूर्पनखा’ के नाक काटने की घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि अगर दीपिका अपने भड़काऊ भाषण से लोगों की भावनाओं को हवा देने से बाज नहीं आती हैं तो राजपूत उनके खिलाफ कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।  बहरहाल इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने पादुकोण की सुरक्षा बढ़ा दी थी।  भारती ने कहा, ‘‘हम आश्वस्त करते हैं कि किसी बदमाश को कोई समस्या नहीं खड़ा करने देंगे।’’

Advertising