भारत के ''लादेन'' कुरैशी का पिता बोला, मेरा बेटा नहीं है आतंकी

Tuesday, Jan 23, 2018 - 01:28 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत का ओसामा बिन लादेन के नाम से कुख्यात अब्दुल सुभान कुरैशी के पिता ने कहा कि वो किसी भी तरह की आतंकी गतिविधियों में शामिल नहीं था। उन्होंने अब्दुल के आतंकी होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया।  पुलिस अधिकारी जो भी कहना चाहें, वे कह सकते हैं। उनका कहना है कि अधिकारियों की तरफ से उनसे लगातार ये पूछा जा रहा है कि वो इस मामले में क्या चाहते हैं। कुरैशी की गिरफ्तारी के बाद उसके किसी जानकार का ये पहला बयान आया है। 

फर्जी आईडी के बल पर नेपाल रह रहा था कुरैशी
आपको बतां दे कि  गुजरात में वर्ष 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मुख्य साजिशकर्ता सुभान कुरैशी को शनिवार शाम पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया।  कुरैशी की तलाश कई राज्यों की पुलिस के साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को भी थी, जिससे वह भारत के ओसामा बिन लादेन के नाम से कुख्यात हो गया था। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पीएस कुशवाह ने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ को सूचना मिली थी कि गाजीपुर में वह अपने एक पुराने साथी से मिलने आएगा। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विशेष प्रकोष्ठ और अन्य खुफिया एजेंसियों के दलों ने 46 वर्षीय कुरैशी का पीछा किया।  कुशवाह ने बताया कि वह फर्जी आईडी के बल पर नेपाल में रह रहा था और 2015-2017 के बीच सऊदी अरब में गया था। वह सिमी की पत्रिका का संपादक भी था।  वर्ष 2001-2002 में सिमी में शामिल होने से पहले वह एक शीर्ष आईटी कंपनी में काम करता था। 

Advertising