नैक से शीर्ष वरीयता प्राप्त संस्थान शुरू कर सकेंगे ऑनलाइन डिग्री पाठ्यक्रम

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 02:34 PM (IST)

नई दिल्ली : नैक यानि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) से ए+ और ए++ ग्रेड हासिल करने वाले संस्थान जल्द ही तीन साल के डिग्री कार्यक्रम का ऑनलाइन संचालन कर सकेंगे जिसे नियमित पाठ्यक्रम के समान माना जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय तीन साल के डिग्री पाठ्यक्रम को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए दिशानिर्देश तैयार कर रहा है।

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की 65वीं बैठक से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश में करीब 15 फीसदी संस्थान ऐसे हैं जिनको एनएएसी) से ए+ और ए++ ग्रेड मिला हुआ है। अब वे तीन साल का डिग्री पाठ्यक्रम ऑनलाइन ढंग से संचालित कर सकेंगे। ’’उन्होंने कहा कि संस्थानों को अपने पाठ्यक्रम और प्रश्नपत्र तैयार करने की पूरी आजादी होगी। मंत्री ने कहा कि इस संदर्भ में अगले महीने नियम और दिशा-निर्देश अधिसूचित किए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News