तानाशाह किम ने उठाया एेतिहासिक कदम, लोग हैरान

Thursday, Nov 09, 2017 - 04:16 PM (IST)

 प्योंगप्यांग: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने आखिरकार इंटरनैट के महत्व को मान एेताहिसक निर्णय लिया है जिससे लोग हैरान हैं। जी हां इंटरनैट से दूरी बनाए रखने वाले उत्तर कोरिया ने अॉनलाइन दुनिया में पहला कदम रख दिया है। यहां अब डॉक्टरों से लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परामर्श लिया जा सकता है।लोग अपने स्मार्टफोन पर एक-दूसरे को संदेश भेज सकते हैं। ई-शॉपिंग और ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा भी शुरू की गई है।

यह सब कुछ कम्प्यूटरों के निजी नैटवर्क इंट्रानेट पर किया गया है। शायद पूर्वी अफ्रीकी देश इरित्रिया को छोड़कर उत्तर कोरिया पृथ्वी पर अब तक का सबसे कम इंटरनैट अनुकूल देश है। वहां पर ज्यादातर लोगों के लिए वैश्विक इंटरनैट तक पहुंच बनाना अकल्पनीय है और वहां बमुश्किल किसी के पास निजी कम्प्यूटर या ईमेल एड्रेस है।किम जोंग उन देश का पहला नेता है, जिसके शासन में उत्तर कोरिया ने इंटरनैट का इस्तेमाल शुरू किया है। 

Advertising