सनकी किंग ने ठुकराई अमरीका की पेशकश

Wednesday, Dec 20, 2017 - 04:01 PM (IST)

प्योंगप्यांगः प्यों उत्तर कोरिया के सनकी किंग किम जोंग उन ने अमरीका द्वारा वार्ता की पेशकश ठुकरा दी है। किम ने बिना शर्त वार्ता की अमरीका की पेशकश को परमाणु कार्यक्रम से दूर रखने की चाल करार दिया है। बीते सप्ताह अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा था कि अमरीका उत्तर कोरिया से परमाणु मुक्त होने की पूर्व शर्त के बगैर उससे बातचीत का इच्छुक है।

उत्तर कोरिया के एक समाचार पत्र की रिपोर्ट में कहा गया है, अमरीका वार्ता की सक्रियता के जरिए कोरियाई प्रायद्वीप के तनाव की जिम्मेदारी हम पर डालने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा है कि उत्तर कोरिया के अपने हथियार कार्यक्रम की स्थिति में बदलाव लाए बगैर वार्ता संभव नहीं है।

इस रिपोर्ट में उत्तर कोरिया ने कहा है कि अमरीका की पेशकश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नए प्रस्तावों में हेरफेर करने की मंशा के रूप में दिख रही है, जिसमें यदि हम वार्ता के लिए तैयार नहीं होते हैं तो समुद्री नाकाबंदी शामिल हो सकती है। इस वार्ता का मकसद हमारे परमाणु हथियार कार्यक्रम को छोड़ने पर चर्चा करना है।

Advertising