मोदी और अब्बासी के बीच द्विपक्षीय मीटिंग की कोई योजना

Saturday, Jan 20, 2018 - 10:44 AM (IST)

स्विट्जरलैंडः भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर जानकारी दी गई कि स्विट्जरलैंड में 23 से 26 जनवरी तक आयोजित हो रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की वार्षिक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाहिद खाकान अब्बासी के बीच द्विपक्षीय मीटिंग की कोई योजना नहीं है।

बता दें कि अगले हफ्ते दावोस में होने जा रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में पीएम मोदी खुद शामिल होंगे. बीते तीन साल से वित्तमंत्री अरुण जेटली भारत की तरफ से इस सम्मेलन में शरीक हो रहे थे. विदेश मंत्रालय में आर्थिक संबंधों के सचिव विजय गोखले ने बताया, 'पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ बैठक की कोई योजना नहीं है। पाकिस्तान आधारित आतंकी समूहों के लगातार हमले और सीजफायर उल्लंघन के चलते दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अब्बासी दावोस में उसी दिन मौजूद रहेंगे, जब पीएम मोदी वहां पहुंच रहे हैं।

ट्रंप ने भी किया सम्मेलन में शरीक होने का ऐलान
स्विटजरलैंड के दावोस शहर में आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर से 350 से अधिक राजनेता पहुंच रहे हैं। इनमें लगभग 60 देशों के प्रमुख भी शामिल हो रहे हैं। खास बात है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के ऐलान के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस सम्मेलन में शरीक होने का ऐलान कर दिया है. हालांकि दोनों की मुलाकात के बारे में कुछ नहीं कहा गया है, क्योंकि कार्यक्रम में ट्रंप और मोदी की मौजूदगी एकसाथ नहीं होगी।

दावोस में इस सम्मेलन की खास बात यह है कि यहां दुनियाभर से सैकड़ों मल्टीनेशनल कंपनियों के प्रमुख भी एकत्र होते हैं। चार दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का जमावड़ा रहता है। इस सम्मेलन के दौरान जहां दुनियाभर से एकत्र हुए राष्ट्राध्यक्ष अपने देश के लिए अधिक विदेशी निवेश लुभाने की कोशिश करते हैं, वहीं विदेशी निवेशक और मल्टीनेशनल कंपनियां ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए दुनियाभर की अर्थव्यवस्था से बड़े आर्थिक सुधार करने की अपील करती हैं।

Advertising