बिना स्वास्थ्य सुविधाओं के जी रहे हैं रियासी के लोग

Friday, Nov 24, 2017 - 12:29 PM (IST)

जम्मू: रियासी जिले की भमाग तहसील के अतंर्गत आती लमसोरा पंचायात के लोग आज भी कठिनाई भरा जीवन जीने को मजबूर हैं। जहां इलाज के लिए न तो कोई स्वास्थय सुविधा है वहींजब कोई विमार हो जाता है, तो उसे करीब तीन घंटे खट्टिया के उपर रखकर पैदल सडक़ तक पहुंचाना पड़ता है। जिसके बाद वाहन मिलता है। इससे सरकार के सभी दावों की जमकर पोल खुल रही है।


 ऐसा ही मामला रियासी की लमसोरा पंचायत का प्रकाशित में आया है, कि एक मरीज को खट्टिया के उपर रखकर इलाज तक पहुंचाया गया। मामला सामने आने के बाद सरकार के खिलाफ लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विकास के नाम पर उनसे वोट तो ऐंठे जाते हैं पर जब बात सुविधाओं की आती है तो लोगों को पेश आ रही है दिक्कतों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता। स्थानीय लोगों ने सरकार से बेहत्तर चिकित्सा सुविधा की मांग की है।
 

Advertising