भीषण सर्दी कारण फटी पानी की पाइप, न्यूयॉर्क एयरपोर्ट में भरा पानी

Monday, Jan 08, 2018 - 05:42 PM (IST)

न्यूयॉर्क: सर्द तूफानी हवाओं से तापमान में आई गिरावट के कारण न्यूयॉर्क अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पानी आपूर्ति की मुख्य पाइप लाइन फने से टर्मिनल में पानी  भर गया। इस कारण कई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें निलंबित करनी पड़ीं।

 

सीएनएन पर प्रसारित फुटेज के अनुसार, छत से पानी टपकने लगा और अराइवल वाला क्षेत्र पानी से भर गया। हवाईअड्डे की देखरेख करने वाली पोर्ट अथॉरिटी ऑफ न्यूयॉर्क एंड न्यू जर्सी के एक प्रवक्ता ने बताया कि टर्मिनल चार से अंतर्राष्ट्रीय विमानों का परिचालन निलंबित कर दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि टर्मिनल चार के पश्चिमी छोर पर करीब आठ सेंटीमीटर तक पानी भर गया। उन्होंने कहा कि पाइप फटने के कारणों की जांच की जा रही है।  

Advertising