नेपाल चुनाव : वाम गठबंधन ने जीती पांच संसदीय सीटें

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 10:40 PM (IST)

काठमांडू: नेपाल में संसदीय और प्रांतीय चुनावों के पहले चरण में वाम गठबंधन ने पांच संसदीय सीटों पर जीत हासिल कर ली है। सीपीएन-यूएमएल ने पांच सीटों पर जीत हासिल की जबकि सीपीएम-माओइस्ट सेंटर और निर्दलीय उम्मीदवार ने एक एक जीत पर कब्जा किया।

इस बीच, काठमांडू और 45 अन्य जिलों में मतगणना शुरू हो गई है। इन स्थानों पर शनिवार को मतदान हुआ था। संसदीय चुनावों में कुल 1663 उम्मीदवार जबकि प्रांतीय विधानसभाओं में 2819 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। इन चुनावों से लोगों को आशा है कि देश में राजनीतिक स्थिरता आएगी। इन चुनावों के जरिए संसद के 128 और प्रांतीय विधानसभाओं के 256 सदस्य चुने जाएंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News