नवाज शरीफ के दोनों पुत्र भगौड़ा घोषित

Thursday, Nov 16, 2017 - 12:04 AM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की जवाबदेही अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री के दोनों पुत्रों को बुधवार को भगौड़ा घोषित कर दिया।   राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने शरीफ के दोनों पुत्रों हसन और हुसैन नवाज, पुत्री मरियम नवाज और दामाद मोहम्मद सफदर के खिलाफ के खिलाफ फ्लैगशिप इंवेस्टमेंट लिमटेड, अल-जजिआ कंपनी लिमिटेड एवं हिल मेटल्स इस्टाब्लिशमेंट समेत 15 कंपनियों में उनकी भूमिका को लेकर मुकदमा चलाया है।

दुन्या न्यूज के अनुसार न्यायाधीश मोहम्मद बशीर ने कहा कि नवाज शरीफ के पुत्र अदालत की कार्यवाही से लगातार बच रहे हैं। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसके बाद उन्होंने उनके नाम भगोड़ों की सूची में डाल दी। इसके पहले दोनों के खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए थे। इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्यों से इनके मामले की सुनवाई भी अलग कर दी गई थी।

उल्लेखनीय है कि पनामा पेपर्स में पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों पर मुकदमा चल रहा है और नवाज शरीफ को इसके कारण प्रधानमंत्री की कुर्सी भी गंवानी पड़ी। 

Advertising