मां ने अकेला छोड़ा बच्चा, हुई गिरफ्तार

Sunday, Dec 03, 2017 - 02:30 PM (IST)

लंदनः एक मां को अपने बच्चे को अकेला छोड़ना काफी महंगा पड़ गया। जी हां, एक महिला को पुलिस ने इसलिए गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उसने अपने बच्चे का ख्याल रखने में लापरवाही की थी। मामला इंग्लैंड के मैनचेस्टर के एक शहर का है। यहां एक महिला ने गलती से अपने 2-3 साल के बच्चे को अकेला छोड़ दिया। बच्चा अपने आप चलकर एक दुकान में जा घुसा और खो गया।

दुकान के कर्मियों ने बच्चे को अकेला पाकर पुलिस को फोन कर दिया और बच्चे को वहीं बिठाकर उसकी देकरेख करने लगे। लापता बच्चे की खबर पर पुलिस दुकान में पहुंची। उन्होंने बच्चे से बातचीत करने की कोशिश की। खोजबीन करने के बाद जब बच्चे की मां का पता चला तो पुलिस महिला को बच्चे का ख्याल नहीं रखने के लिए गिरफ्तार कर थाने ले गई।

इस दौरान पुलिस ने बच्चे को बच्चों की देखरेख करने वाला संस्थान में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हमने बच्चे के मां-बाप का पता लगा लिया है और बच्चा सेफ है। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चे की मां को लापरवाही करने के शक में गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
 

Advertising