गिरने की कगार पर शहर के अधिकतर बस क्यू शैल्टर

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 10:13 AM (IST)

पंचकूला (चंदन): शहर के अधिकतर बस क्यू शैल्टर बदहाली के कारण टूटने की कगार पर हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोग बस क्यू शैल्टर में डर के  साये में बस का इंतजार करते हैं। पंचकूला में करीब 52 बस क्यू शैल्टर बने हैं। इनमें करीब 50 फीसदी बदहाल हैं। कुर्सियां बैठने के लायक तक नहीं हैं। सफाई का बुरा हाल है। लोगों ने पहले भी इसकी शिकायत नगर निगम क ो दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सैक्टर-9 और 10 की डिवाइडिंग सड़क पर सैक्टर-9 की तरफ बना क्यू शैल्टर कभी भी गिर सकता है। उसकी दीवारों में दरार आ गई है। सिटिंग चेयर भी टूटी पड़ी है और अंदर गंदगी का ढेर लगा हुआ। सैक्टर-15 और 14 की डिवाइडिंग सड़क पर सैक्टर-14 की तरफ बने क्यू शैल्टर की कुर्सियां टूट चुकी हैं। एक तरफ से दीवार गिरने को है। सैक्टर-7 और 16 की डिवाइडिंग पर बने क्यू शैल्टर की छत कभी भी गिर सकती है। छत गिरने से रोकने के लिए एक ईंट लगाई गई है। शालीमार मॉल के सामने बस क्यू शैल्टर में लगाई गई कुर्सियां भी टूटी पड़ी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News