आम तोरई बन गई दूसरे विश्व युद्ध का विनाशकारी बम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2017 - 05:40 PM (IST)

बर्लिनः जर्मनी में एक आम तोरई विनाशकारी बम बन गई। इसकी खबर मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया और पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। काफी कोशिशों के बाद आखिरकार यह सच सामने आया कि वास्तव में यह कोई बम नहीं बल्कि महज एक आम तोरई है। खबरों के अनुसार जर्मनी में एक शख्स के गार्डन में 16 इंच लंबी और 5 किलो वजनी को चीज नजर आई। काले रंग की दिख रही यह चीज पहली नजर में तोरई लगी लेकिन शख्स को याद आया कि उसके गार्डन में तोरई की कोई बेल है ही नहीं।
PunjabKesari
इसके बाद उसे लगा कि यह दूसरे विश्व युद्ध का कोई बम हो सकता है। यह बात दिमाग में आते ही उसके होश फाख्ता हो गए क्योंकि वो बम जिंदा लग रहा था और शख्स को डर था कि कहीं वो अभी ना फट जाए। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने उसकी जांच की तो पाया कि वास्तव में वो बम नहीं बल्कि एक तोरई ही थी जो देखने में बम की तरह नजर आ रही थी। दरअसल यह सब इसलिए हुआ क्योंकि जर्मनी में अब भी जमीन के नीचे दबे दूसरे विश्व युद्ध के बम अक्सर निकल आते हैं, ऐसे में लोगों का डरना सहज है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News