... तो अब ऑनलाइन खरीद सकेंगे मार्कफेड द्वारा तैयार वस्तुएं

Thursday, Jan 18, 2018 - 04:46 PM (IST)

चंडीगढ़ : अब चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला के लोग मार्कफेड के खाद्य उत्पाद घर बैठे ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे। मार्कफेड ने लोगों को बड़ी सहूलियत देते हुए 'मोबाइल ऐप' लांच किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए मार्कफैड के चेयरमैन अमरजीत सिंह समरा ने कहा कि ऐप के जारी होने से आम लोग मार्कफेड द्वारा तैयार की जाने वाली विभिन्न खाद्य वस्तुओं की खरीद ऑनलाइन कर सकते हैं जिससे समय की बचत भी होगी और उनको लाईन में खड़े होने या आने-जाने की ज़रूरत नहीं रहेगी। उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल इस एप के द्वारा ट्राईसिटी क्षेत्र चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के आम लोग खरीददारी कर सकेंगे और विभिन्न उत्पादों पर 15 प्रतिशत तक की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।

क्या है  मोबाइल ऐप में ख़ास : 
मार्कफेड के मैनेजिंग डायरैक्टर अर्शदीप सिंह थिंद ने कहा कि डिलिवरी सेवाएं ट्राईसिटी में दो भागों में बांटी गई हैं। पहले दोपहर 2 बजे तक और दूसरा शाम 7 बजे तक। उन्होंने बताया कि 1 बजे तक बुक किये गए आर्डर की डिलिवरी उसी दिन ही खरीददार के घर हो जायेगा। इसके अलावा 1000 रुपए की पहली खरीद पर प्रत्येक खरीददार को 100 रुपए की छूट और कुछ प्वाइंटस दिए जाएंगे। साथ ही 1000 रुपए या इससे अधिक की खरीद करने वाले को मुफ़्त होम डिलिवरी की जायेगी और खरीददार अपनी इच्छानुसार क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नैट बैंकिंग या कैश भुगतान की सुविधा का फ़ायदा ले सकेंगे।    
 

Advertising